Sunday 16 July 2017

आठनेर - जमीन को खोदा तो निकली माया 160 सिक्के, नियत डोली तो मामला पंहुचा थाने !

आज बैतूल जिले की आठनेर तहसील में दोपहर में एक मकान की कालम की खुदाई के दौरान खजाना मिलने का मामला सामने आया है, घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और फैलाना लाजमी भी था आखिर माया को देख सब ललचा जो जाते हे , बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के हिडली गांव में कृष्णा जितपुरे के  मकान में कालम की खुदाई करते वक्त मजदूरों को चांदी से भरा मटका मिल गया । बताया जा रहा है कि इस मटके में 200 साल पुराने करीब 160 चांदी के सिक्के थे इन सिक्कों को बांटने के लिए मजदूर आपस मे भीड़ गए इस बात की जानकारी मकान के मालिक कृष्णा जितपुरे को भी लग गई और मामला पुलिस थाने जा पहुचा । खजाना मिलने की जानकारी के बाद आठनेर पुलिस मामले की जांच कर रही है तो वही पुलिस ने सिक्को को अपने कब्जे में ले लिया है ।

No comments:

Post a Comment