Thursday 27 July 2017

हरदा - जिला पंचायत वार्ड 2 के उपचुनाव में सीमा राजेश पटेल निर्विरोध चुनी गई !

हरदा जिले के वार्ड क्रमांक 2 के जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव में सामाजिक समीकरण की एका के बदले सभी वरिष्ठजन की सहमति से निर्विरोध बिना चुनाव के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सीमा राजेश पटेल को जिला पंचायत सदस्य के रूप में सहमति बन गई है जहाँ कई वार्ड 2 के जाट समाज के ही 6 उम्मीदवारों ने नामंकन भरा था जिसमे से 1 का नामंकन निरस्त हो गया था उसके बाद 5 उम्मीदवार शेष बचे थे जिसमें दोपहर 3 बजे तक की फॉर्म उठाने की अंतिम समय था जिसके अब स्तिथि साफ हो गई है को अंतिम रूप से सीमा राजेश पटेल ( गोयत ) को जिला पंचायत सदस्य नियुक्त किया जायेगा।वही राजेश पटेल ने बताया कि वो कांग्रेस पार्टी के पुराने कार्यक्रता हे और आगे भी रहेंगे और समाज और वार्ड 2 के लोगो की एका ने आज उनपर विश्वश जताया है जिसके बदौलत वो निष्टावन होकर समाज की सेवा के लिए सदैव खड़े रहेगे। जिला पंचायत सदस्य के रूप में सीमा राजेश पटेल ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी योजनाओं को क्षेत्र के लाने का पूर्णतः प्रयास करेगी

🔹  *वार्ड 2 पिछली बार भी हुआ सामाजिक एकता से निर्विरोध ..*

जिला पंचायत सदस्य के रूप के वार्ड 2 हमेशा से जाट बाहुल्य क्षेत्र कहलाता है आया है यहाँ पिछली दफा भी उम्मीदवारों के बीच सामाजिक बैठक में आपसी सहमति बन गईं थी जिसमे बीजेपी के ही प्रत्याशी को निर्विरोध चुना गया वही इस बार भी कुछ ऐसा ही दिखता नज़र आया है जहा कांग्रेस को निर्विरोध चुना गया वही कुछ जानकर निर्विरोध चुनाव की इस शैली को आगमी विधानसभा चुनाव में जाट समाज से कोई खड़ा होता है तो उसके लिए ये एकता शुभ संकेत मानी जा रही है हम आपको बता दे की पिछली दफा के  चुनाव में घर के डंडे से ही सर फूटा था पर शायद इस बार घर ही चुनाव जीता सकता है। खैर ये तो अभी ख्याली पुलाव वाली बात है विधानसभा को समय हे पर लोकतंत्र में निर्वाचन होना जरुरी भी हे पर समय और पैसे की फ़िज़ूल खर्ची से बचते हुए ऐसे उपचुनाव निर्विरोध होना समय की मांग भी बनते जा रहा है। जहा सामाजिक समरसता भी बनी रहती हे।

No comments:

Post a Comment