Wednesday 26 July 2017

हरदा - जमना जैसानी फाउंडेशन ने मनाया कारगिल विजय दिवस,हरदा के कारगिल युद्ध के जवान का किया सम्मान!

शासकीय कन्या माध्यमिक शाला हरदा  में पहुचकर जमना जैसानी फाउंडेशन ने छात्राओ के बीच मनाया कारगिल विजय दिवस।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कारगिल युद्घ में शामिल वेदप्रकाश बिल्लोरे एव  स्कूल के प्रधान पाठक  प्रकाशचंद्र पोर्ते, समाजसेवी विणा त्रिपाठी रहे।
जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शान्तिकुमार जैसानी ने स्कूल के छात्राओ को कारगिल युद्ध कर बारे में बताया,आज कारगिल विजय दिवस की 18 वी वर्षगांठ है, जैसानी ने कहा कि हरदा के  वेदप्रकाश बिल्लोरे  इस जंग का हिस्से रहे और यह हरदा के लिए गर्व की बात है व इनका सम्मान करके अपने आप को गर्व महसूस कर रहे है।समाजसेवी विणा त्रिपाठी ने कहा की भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए और 1363 अन्य घायल हुए. विश्व के इतिहास में कारगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में लड़ी गई जंग की घटनाओं में शामिल है।स्कूल के प्रधानपाठक प्रकाश चंद्र पोर्ते ने कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठियों को करार जवाब देते हुए भारतीयों जांबाज सैनिकों ने इसी दिन वर्ष 1999 में आपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम दिया  इस शौर्य और पराक्रम को याद करते हुए निर्णय लिया कि हर वर्ष 26 जुलाई को स्कूल मै कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा।इस मौके पर शुभम सुरमा,मदिक रुनवाल,अध्यापक फिरोज खान,अनिल कुमार चेतन,विनोद उपाध्याय ,हरगोविंद मालवीय,सुदामा प्रसाद तिवारी,शिवराम राजपूत, छगनलाल गौर ,ललित शास्त्री,शशांक बादर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment