Sunday 2 July 2017

देश के सबसे बड़ा 6 लेन नर्मदा एक्सप्रेस वे में हरदा जिला शामिल !

( नर्मदा एक्सप्रेस वे 6 लेन प्रोजेक्ट को करीब 31 हजार करोड़ ₹ से बनेगा जिसमे 1265 किमी तक का सफर रहेगा जो अबतक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है जिसमे प्रति किमी सड़क करीब 25 करोड़ रूपये में बनेगी अब आप अंदाजा लगा सकते हे की जिस सड़क में प्रति किमी लागत 25 करोड़ से जब ये बनेगा तो तो सफर सुहाना और समय बचाने वाला होगा निकट भविष्य में वही ये भी बताया जा रहा हे की सड़क के दोनों और राईट ऑफ़ करीब 100 मीटर का हो सकता है वही इस एक्सप्रेस वे के बनने से छत्तीसगढ़ उड़ीसा और गुजरात राज्य सीधे मध्यप्रदेश से जुड़ जाएंगे और व्यापारिक रूप से भी आवागमन सुलभ हो सकेगा )*

अबतक यमुना एक्सप्रेस वे का नाम अक्सर आपने बहुत सुना होगा की सबसे बढ़िया और लंबा करीब 302 किमी का एक्सप्रेस वे बनाया गया है पर अब देश का सबसे बड़ा वो भी 6 लेन एक्सप्रेस वे 1265 किमी का यमुना एक्सप्रेस वे से 4 गुना बड़ा अब मध्यप्रदेश में बनने वाला है जिसमे  हरदा जिले की सीमा वाली सड़के भी अब 6 लेन हो जॉएगी जिसमें हरदा के जो रुट इंजीनयर ने बनाये हे ग्राफिक्स में उसमें हरदा को खंडवा और होशंगबाद से कनेक्टिविटी 6 लेन हो जायेगी उसके बाद करीब 29 शहर और कस्बे भी इस से जुड़ेंगे ।

🔹 *अमरकंटक से अंकलेश्वर तक बनेगा 6 लेन नर्मदा एक्सप्रेस वे...*

  नर्मदा के उद्ग्म स्थल अमरकंटक से होते हुए ये एक्सप्रेस वे प्रदेश के कई जिलों से होते हर गुजरेगा जिसमे डिंडोरी,जबलपुर,करेली,पिपरिया,होशंगबाद,हरदा,मुंदी,खंडवा,ओंकारेश्वर,महेश्वर,बड़वानी,से गुजरात की सीमा से लगे अंकलेश्वर तक 6 लेन का ये प्रोजेक्ट हे जिसके लिए केंद्रीय और राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है वही कॉरिडोर के आस पास हब बनाने के लिए जगह चिन्हित किया जायेगा,वही एम् पी आर डी सी के जी एम् मनोज पुराणिक के अनुसार नर्मदा एक्सप्रेस वे के टेंडर तक हो गए है जिसमे 1265 किमी की मंजूरी मिल गई है एक साल में सर्वे होगा और 6 साल में पूरा प्रोजेक्ट पूर्ण करना है जिसमे कॉरिडोर के आसपास लॉजिस्टिक पार्क,इंडस्ट्री हब,कृषि उत्पाद केंद्र,फ़ूड प्रोसेस जैसी कई यूनिट खोलने का भी प्लान हे।ये संपूर्ण जानकारी दैनिक भास्कर समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है जिसकी पेपर कटिंग संलग्न हे।

No comments:

Post a Comment