Saturday 8 July 2017

हरदा - एक ऐसा स्कूल जहा के बच्चे दोनों हाथों से लिखते है "तपोवन थर्ड आई एजुकेशन"!

अभी तक आपने ज्ञान प्राप्ति के साधरण तरीके से बच्चे की पढ़ाई देखी होगी की बस्ते में से पुस्तक निकाली सामने बोर्ड पर टीचर ने लिख दिया और पड़ा दिया मगर एक ऐसा स्कूल भी हे तपोवन थर्ड आई एजुकेशन स्कूल जहा बच्चे को कुछ अलग तरीके से तालीम देकर उसके दिमागी सोच को विकसित किया जाता है जो प्राचीन समय की शिक्षा पद्धति भी रही है जो आज के इस आधुनिक ज़माने में अनेको स्कूल में एक अलग थीम के साथ बना है ।

🔹 *जानिए क्या क्या विशेषता है इस तपोवन थर्ड आई स्कूल की...*

  वैसे तो इस एजुकेशन का मकसद बचपन से बच्चे को ब्रेन को विकसित कर उसमे मानसकिता और सोचने की प्रबल शक्ति को बढ़ाना है जिस से उसका शार्प माइंड और आई क्यू लेवल बढ़ सके जिस से वो किसी भी विषय पर आसानी से कमांड हासिल कर अपना भविष्य सुनहरा कर सके पढ़ाई में ।

🔹 लेफ्ट और राईट ब्रेन को विसकित करके संतुलन स्तापित करना।
🔹बच्चो के अंदर कॉन्फिडेंस,रोचकता,ध्यान बढ़ाना
🔹 बच्चे को स्कूल में ही ऐसे ताकिनिक से पढ़ाया जाता है कि घर पर होम वर्क की जरूरत ही नही
🔹 पेरेंट्स कॉउंसलिंग,पर्सनल कॉउंसलिंग होना।
🔹 एक अनोखी खुबी ये भी हे की बच्चो को दोनों हाथ से लिखने तक की विधा सिखाई जाती है जहाँ कई बच्चे इस विधा में भी माहिर हो चले हे साथ ही बंद आँखों से फुटबाल और सायकल तक चला लेते है कुछ ऐसी विधा भी देखने को मिलती है पर इन सब विधाओं का मकसद बच्चे में उसका खुद का सेल्फ कॉन्फिडेंस विकसित करना है खेल खेल में ।

🔹  *तपोवन की नई स्कूल चाणक्य विधा निकेतन भी शुरू..*

  तपोवन थर्ड आई की सफलता के बाद अब नर्सरी से आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खुल गया है जहाँ 0% बुक खर्च,3rd आई कोर्स ,एक क्लास में 10 बच्चे,स्किल डेवलमेंट जैसे विषयों पर ज्यादा दौर दिया जायेगा जिसमे बच्चे को शुरू से ही तकनिकी और कौशल के क्षेत्र में रूचि बने रहे जिस उसे आगे चलकर कठनाईया न हो,जैसे फैशन डिजाइनिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स,फेब्रिकेशन,एग्रीकल्चर,कारपेंटर,मेकेनिकल,आदि सब सीखया जायेगा जिसका पता रहेगा बाटा शू रूम के सामने वाली गली,एडवोकेट अमर जी यादव के बाजू में हरदा संपर्क 8770822134 ,8120822134 पर करके जानकारी हासिल कर सकते हे ।

No comments:

Post a Comment