Thursday 20 July 2017

हरदा - अपने जीवन की सारी जमा पूंजी मंदिर स्थापना में लगाने वाली कंचन बुआजी का निधन !

स्थानीय पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर को हरदा में स्थापित करने वाली कंचन सनत कुमार जैन (90) का गुरुवार देवलोक गमन हो गया। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम हरदा में किया गया।

🔹 *अपनी सारी जिंदगी की जमा पूंजी मंदिर में लगा दी कंचन  बुआजी ने..*

स्माज के विस्तार करने और धार्मिक भाव भरपूर होने के चलते कंचन बुआजी ने हरसूद में मंदिर निर्माण कराया था, जिसके इंदिरा सागर बांध में डूब में आने पर श्रीपाश्र्वनाथ जिनालय का हरदा में विस्थापित कर भव्य मंदिर एवं धर्मशाला का निर्माण अपनी सारी जमा पूंजी से कराया। समाज के सहयोग से जैन समाज हरदा ने पंचकल्याणक फरवरी 2008 में कराया। बुआजी ने अपना अंतिम समय तक मंदिर की देखभाल एवं धर्मध्यान में बिताया। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। हरदा जैन समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वही ऐसे व्यक्तिव को सदैव स्मरण रहेगा जिन्होंने तन मन धन सब भक्ति और समाज हित में लगा दिया आज कंचन बुआ जी के बदौलत जैन धर्मशाला स्थापित की गई जहा समाज के अनेक वर्ग मांगलिक व अन्य कार्यो में उसका उपयोग करते हे ।



No comments:

Post a Comment