राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (ट्रेड यूनियन) का जेल भरो आंदोलन शुक्रवार 11 तारीख को 11 बजे से मंडी में होगा जिसमे जिले के कई गावो से किसान एकत्रित होकर अपनी गिरफ्तारी देगे, आंदोलन शर्मा उर्फ ककाजी के नेतृत्व में किया जाएगा। किसानों की ऋण मुक्ति और उपज का पूरा दाम,मंडी अधिनियम में संशोधन,दूध के दाम में बढ़ोतरी आदि कई किसानों की प्रमुख को लेकर हरदा में तकरीबन हाजरो किसानों के साथ मंडी से जेल भरो आंदोलन शुरू होगा जिसके नेत्तत्व शीर्ष स्तर के किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी की देखरेख में होगा,लगातार किसानों को ऋणमुक्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही। पहले किसानों पर जो ऋण था वह वर्तमान सरकार के दौरान कई गुना बढ़ चुका है, जिसके बोझ तले किसान दब गए हैं। फसलों के दाम अगले दिन ही मिल जाने की बात कही जाती है, लेकिन मूंग-तुअर और प्याज का भुगतान लम्बे समय से लंबित है।
No comments:
Post a Comment