शहर के पोस्ट आफिस चोराहा पर स्थिति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में बैंक के रचियता व् संस्थापक सर सोराब जी पोचखानवाला का 136 वा जन्मदिवस बनाया उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बैंक प्रथम स्वदेशी बैंक हे जिसकी स्थापना 21 दिसंबर 1911 में सर द्वारा की गई थी। सर सोराब जी का जन्म 9 अगस्त 1881 में मुंबई में हुआ था । इस अवसर पर बैंक स्टाफ ने सर्वोत्तम ग्राहकों सेवा करने का संकल्प लिया तथा ग्राहकों को स्वल्पहार के साथ बैंक के स्मरण साझा किये । इस दौरान बैंक बैंक के मुख्य प्रबंधक आर के एरन, वरिष्ठ प्रबंधक नरेश मिश्रा , संतोष पांडेय,कृतिका तिवारी,शिल्पा अग्रवाल,किशन उइके आदि भी बैंक स्टाफ के रूप में उपस्थिति था।
🔹 *सेण्ट्रल बैंक ने कई अभिनव और अनुपम बैंकिंग गतिविधियों का शुभारम्भ किया..*
1921-समाज के सभी वर्गों में बचत की आदत डालने के लिए घरेलू बचत सुरक्षित जमा योजना
1924-बैंक की महिला ग्राहकों को सेवा प्रदान करने लिए विशिष्ट महिला विभाग की स्थापना
1926-सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा और रुपया यात्री चेक
1929-निष्पादक एवं न्यासी विभाग की स्थापना
1932-जमाराशि बीमा सुविधा योजना
1962-आवर्ती जमा योजना
No comments:
Post a Comment