Tuesday 8 August 2017

व्यापारी ध्यान दे - इस महीने बैंक के अलग अलग दिन में 7 अवकाश रहेगे !

इस अगस्त के महीने 12 से 27 अगस्त के बीच 7 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगले सप्ताह से पहले ही बैंक से जुड़े हुए अपने सभी काम निपटा लें वरना आपको कैश ट्रांजेक्शन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाने से लेकर बैंक से जुड़े दूसरे जरूरी कामों में मुश्किल आ सकती हैं।एटीएम भी हो जाएंगे खाली-संभावना जताई जा रही है कि बैंकों में छुट्टी के चलते खातेदार एटीएम से भी पैसा नहीं निकाल पाएंगे। दरअसल छुट्टी के दौरान बैंक एटीएम में पैसा नहीं भर पाएंगे पर वैकल्पिक व्यवस्था हो सकती है कुछ और एटीएम में पैसा नहीं होगा तो कैश निकालने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए व्यवस्था की जाएगी,जिस से लोगो को असुविधा न हो सके।

🔹 *कुछ इस प्रकार रहेगे  बैंक बंद इस महीने...*

12 अगस्त- दूसरा शनिवार
13 अगस्त- रविवार
14 अगस्त-कृष्ण जन्माष्टमी (सोमवार)
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (मंगलवार)
25 अगस्त- गणेश चतुर्थी (शुक्रवार)
26 अगस्त-चौथा शनिवार
27 अगस्त- रविवार

No comments:

Post a Comment