Thursday, 10 August 2017

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज हे फेक,पहली बार 12 अगस्त को नहीं होगी रात, होगी पर!

इन दिनों में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि 12 अगस्त 2017 दुनिया में रात को भी दिन की तरह उजाला होगा। 96 सालों में ऐसा पहली बार होगा। नासा ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि इस वायरल मैसेज में कोई भी सच्चाई नहीं है। दरअसल 12 अगस्त को उल्कापात होगा। इसके चलते रात में थोड़ा उजाला तो दिखाई देगा। ये अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा उजाले वाला उल्कापात नहीं होगा। ऐसा ही एक न्यूज वाइरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि 12 अगस्त को रात नहीं होगी। अगर आप भी ऐसी खबरें पढ़ चुके है तो फिर आप को बता दे कि यह सारी खबरें झूठी है।
दरअसल जो कुछ अनोखा होने वाला है वो सिर्फ 12 अगस्त को रातभर तथा सबसे ज्यादा होगी। दरअसल मीटियर शॉवर होने वाली है, जिसे हिन्दी में उल्का की बारसात कही जाती है। उस रात होगा यह कि ढेर सारे उल्का पिंड टूटकर इधर उधर पृथ्वी पर बिखर जाएंगे। उनमें से तेज चमकदार रोशनी निकलेगी जिससे नीला आसमान भी दिखाई देगा। उल्का पिंड रोशनी तो निकलेगी  किन्तु दिन जैसी रोशनी नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment