(15 अगस्त तक बैंक में जाकर अपने बैंक खाते से अधिसूचित फसल जो वर्तमान काल में लगाईं हे उसका उल्लेख बैंक खाते में पंजीकृत करवा दे जिस से प्रधानमंत्री बीमा योजना में आपको समस्या न हो सके भुगतान के समय )*
हरदा जिले में इस वर्ष सोयाबीन फसल का क्षेत्रफल 84000 हेक्टेयर प्रथम दृष्टया अनुमानित है जो वर्ष 16-17 में लगभग 133000 हेक्टेयर था इस वर्ष कृषकों द्वारा सोयाबीन फसल को परिवर्तित कर उडद एवं मूंग की बोवनी की है। जिससे जिले में उडद फसल का क्षेत्रफल लगभग 75000 हेक्टयर में बोनी होना अनुमानित है। कृषकों को सूचित किया गया है कि किसान भाई जिनके द्वारा सोयाबीन फसल को परिवर्तित कर अन्य फसलों की बोनी की गई है। वह अपने कृषि ऋण खाते में फसल परिवर्तन की स्थिति 15 अगस्त 17 के पूर्व दर्ज करावे एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत परिवर्तित फसल के ऋणमान के अनुसार ही प्रीमियम को काटने हेतु बैंक को सूचित करें। ताकि योजना के प्रावधानसुार भविष्य में बीमा दावा राषि के भुगतान में कृषकों को किसी प्रकार की परेशानी हों ।
No comments:
Post a Comment