जिले में चालू मानसून के दोरान गत एक जून से अबतक सिर्फ 49 फीसदी बारिश रिकॉर्ड की गई हरदा जिले को मिलाकर जो शुभ संकेत नही है चूंकि जिला कृषि प्रधान माना जाता है वहां इतनी कम वर्षा होना अगस्त तक कही न कही चिंता की लकीर को बढ़ाता है वही भू जंल स्तर भी भविष्य में भी कमी देखी जॉएगी वही शुरुवाती पखवाड़े में आसमान से इंद्र ने राहत दी थी पर हर साल की औसत रूप से वर्षा अब कम नज़र आ रही है और न ही बादलों में सही सिस्टम बन रहा है जिस से राहत मिल सके। जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 428.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 868.3 मि.मी.है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 406.4 (गत वर्ष 858.5) मि.मी. टिमरनी में 483.8 (गत वर्ष 1018.2) मि.मी. खिरकिया में 394.0 मि.मी. (गत वर्ष 728.4 ) मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है। पिछले 24 घंटों में हरदा में गत रात्रि वर्षा हुई जरूर है पर वो भी समिति मात्रा में जहा सिर्फ धरती का कंठ सुख सके पेट नही ।
No comments:
Post a Comment