हर साल की तरह श्री बजरंग बाबा समिति ने जन्माष्ठमी के पावन पर्व पर शहर के मध्य मिडिल स्कूल ग्राउंड के पास हनुमान मंदिर पर मटकी फोड़ प्रतोयोगिता आयोजित को गई,लालू बंसल,टीटू पंडित,मुकेश जाट,राम,गोपाल,शुभम राजपूत,गुड्डू काका आदि कई समिति के कार्यकर्ताओं की देख रेख में आयोजन किया गया जिसमें कई गोपालाओ ने अलग अलग मंडली बनाकर समिति में नाम दर्ज कऱा के सबसे बड़ी मटकी फोड़ी इस मटकी को फोड़ने के लिए कई मर्तबा गोपाला हवा में मटकी फोड़ने के प्रयास किये और 3 पिरामिड बनाने के बाद भी धड़ाम से नीचे भी गिर आते है मगर जमीन पर सुरक्षा के भी खासे इतंजाम के तौर पर गद्दे रखे गए थे ताकि किसी को चोट न आये चुकी इस बार मटकी की हाइट 25 फिट से ऊपर थी फिर भी अनेको प्रयास के बाद महाराणा सेना गोपाला की टोली ने अंतः मटकी फोड़ ही दी सुनील राजपूत,जीतू विश्नोई के मार्गदर्शक में जिन्हें इनामी राशि 1100 ₹ के साथ शील्ड प्रदान की गई वही संचालन से सबक दिल जीतने वाले संजू मूंदडा ने खासा आनन्दित किया वही समिति को 25 वा वर्ष रहेगा इस बार कई आयोजन भी किये जायेगे नवदुर्गा के समय वही शहर में सत्यनारायण मंदिर टाक चौराहों पर भी शोभयात्रा से आये युवाओं ने भी मटकी फोड़ी ,गुर्जर बोर्डिंग पर आर एस एस द्वारा छोटे बच्चे के साथ संस्कृति वर्ग के साथ बच्चो ने मटकी फोड़ी वही जैसानी फाऊंडेशन द्वारा नन्हे बच्चो को साथ लिए विगत 6 साल से आंख पर पट्टी बांध कर मटकी फोड़ी इस तरह शहर में जन्म अष्टमी के मौके पर अनेको मंदिर मठ सजाए गए जहा दर्शन लाभ लिया ।
No comments:
Post a Comment