Thursday 1 November 2018

सपाक्स का चुनावी चिन्ह होगा "अंगूठी "मगर राजनीतिक दल के रूप में पंजीयन नही हो सका !

सामाजिक संगठन से राजनीतिक दल बने सपाक्स के लिए विधानसभा चुनाव में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरक्षण के खिलाफ लड़ाई लड रहे इस संगठन ने प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों को चुनोती देने के लिए पॉलिटिक्स में एंट्री की है। लेकिन बुरी खबर यह है कि यह दल चुनाव नहीं लड़ पाएगा। सपाक्स ने खुद को राजनीतिक दल होने की घोषणा तो करदी थी लेकिन उसका बतौर राजनीतिक दल पंजीयन नहीं हो सका है और अभी तक चुनाव आयोग से उसे कोई चुनाव चिन्ह भी नहीं मिला है। इसलिए सपाक्स ने सम्पूर्ण समाज पार्टी के गठबांधन करने का फैसला लिया है।


जानकारी के अनुसार सपाक्स पार्टी के अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि सपाक्स पार्टी ने सम्पूर्ण समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी  230 विधानसभा सीटों पर हम संयुक्त रूप से प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होने बताया कि पार्टी का चुनाव चिन्ह अंगूठी होगा। प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना हैं। 


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment