केंद्र सरकार ने केंद्र की सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए क्रीमी लेयर की मेक्सिमम इनकम लिमिट बढ़ाकर आठ लाख रुपये सालाना कर दी. पहले यह लिमिट छह लाख थी. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को इसकी घोषणा की. इस घोषणा के बाद ओबीसी कैटेगरी के सालाना आठ लाख रुपये तक की इनकम वाले अभ्यर्थी ही आरक्षण का लाभ ले पाएंगे. इससे पहले जिनकी इनकम छह लाख होती थी, उन्हें यह लाभ मिलता था. अब इसका दायरा बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया गया है. सरकार के नए फैसले से अब ओबीसी कैटेगरी के ज्यादा लोगों को नौकरियों और भर्तियों में आरक्षण का फायदा मिल सकेगा.
No comments:
Post a Comment