Wednesday, 23 August 2017

हरदा - 25 को हवा में उड़ते हनुमान जी से लेकर जमी पर रंगोली तक निकलेगी गणेश शोभा यात्रा में!

हरदा शहर की सबसे पुरानी गणेश उत्सव समिति में शुमार भैरव बाबा समिति हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी वाले दिन शहर के चौक चौराहों पर आमजन के लिए कुछ नया करने जा रही हे जिस से गणेश उत्सव का उत्साह बना रहे वैसे तो गणेश उत्सव की तैयारी करीब 1 महीने पहले से अनेको जगह जाके हरदा में कुछ नया देने की होती जिसमे इस बार हवा से लेकर जमी तक के अलग अलग कार्य्रकम रखे गए है जो शहर का सबसे बड़ा आयोजन होता है। भैरव बाबा समिति की और से हुई पत्रकार वार्ता में आयोजन सामिति से जुड़े देवीसिंह सांखला,अजय पालीवाल,चिंटू अग्रवाल, कम्मू चौरसिया आदि ने विस्तुत रूप से आयोजन की जानकारी साझा की ।

🔹 *25 अगस्त को सायं 4 बजे से गणेश चतुर्थी पर ये ये ख़ास रहेगा शहर में..*
🔹जबलपुर का प्रसिद्ध राजकुमार बैंड जो करीब 50 कलाकरों के साथ ब्रास बैंड पर फ़िल्मी और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देगा।
🔹हवा में उड़ते हनुमान जी की सर्जिव झांकी जो अपनी ख़ास विधा से हवा में उड़ते हुए आपको देखे जायेगे साथ में जो खासा दर्शनीय रहेगा।
🔹 सड़क पर हर चौक चोराह हाथों की कला से रंगोली उकेरी जायेगी महाराष्ट्रा के महावीर जैन द्वारा ।
🔹 भारत माता की झांकी निकाली जाएगी विशाल तिरंगे के साथ।
🔹 दिल्ली का ओघडदानी नृत्य भी होगा
🔹 दिल्ली की आर्केस्ट्रा साथ में नृत्य
🔹 महाराष्ट्रा के खामगांव का मलखम जहा आपको शारीरिक उत्कृष्ठ देखने को मिलेगा।
🔹 पुष्पो से सुसज्जित गणेश रथ और पान,फल,मिठाई का भोग।
🔹 भूत पिसाज ओघड़ नृत्य की प्रस्तुति साथ ही ड्रोन कैमरे से नज़र

No comments:

Post a Comment