Tuesday, 22 August 2017

हरदा - डबल फाटक का रेल्वे ओवर ब्रिज बनेगा नारायण टाकीज के पास से !*

हरदा कलेक्टर डॉ अनंय द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि विधायक आर के दोगने ,नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, टिमरनी विधयाक संजय शाह और पुलिसः अधिक्षक आर के सिंह, संभागीय अधिकारी तथा रेलवे अधिकारी की संयुक्त बैठक में जिले के भविष्य के आगामी विकास के खाके पर पर चर्चा विमर्श किया गया जिसमें हरदा रेल्वे के सालो से लंबित ओवर ब्रिज के विषय पर बाते हुए जिसमे जगह के अभाव को देखते हुए भी निणर्य लिया गया कि डबल फ़ाटक का रेलवे ब्रिज नारायण टॉकीज के पास से फ्लाई ओवर ब्रिज की तरह बनाने पर सहमति बनी मगर अभी सिर्फ जिला स्तर पर प्रस्ताव जायेगा मगर ये अब साफ हो चूका हे की डबल फाटक का ओवर ब्रिज नारायण टाकीज के पास से बनेगा जो टिमरनी मार्ग जाने आने वालों के लिए वरदान साबित होगा जहा घंटों जाम लगे रहता था ।

🔹  *रेल्वे डबल ओवर ब्रिज के लिए आगे ये होगी प्रोसेस..*

मंगलवार को हुई बैठक में जिन मार्गों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सहमति दी गई है। उसकी जानकारी प्रस्ताव के रूप में मंत्रालय जाएगी। जहां से मार्ग और रेलवे ओव्हर ब्रिज के नार्मस में शामिल किया जाएगा। इसके बाद ड्राईंग बनेगी और मौके की स्थिति के मुताबिक उसे देखा जाएगा। विभाग द्वारा डीपीआर बनाई जाएगी। इसके बाद तकनीकी, प्रशासकीय और बजट की स्वीकृति मिलने के बाद निविदा निकाली जाएगी। इस प्रक्रिया में अनुमानित तीन साल का समय लगने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ताकिनिक सहमति भी शामिल है ।

No comments:

Post a Comment