आप लोगो को सुनने में थोड़ा अजीब सा लगेगा पर हकीकत कुछ ऐसी ही हे हरदा में कुछ महीने पहले पदस्थ हुए हरदा कलेक्टर डॉ अनय द्विवेदी अपनी अनोखी कार्यशैली से प्रशाशन के अधिकारियों में कसावट लाने के प्रयोग करते जा रहे हे ताकि राजस्व और विभागीय लक्ष्य को हासिल किया जा सके कुछ इसी की चाह में कलेक्टर ब्लू वेल गेम कहने को तो इस खेल ने सबकी नाक में दम करके रखा है पर कलेक्टर द्विवेदी ने इसी खेल के फ़ॉर्मेट से अपना तरीका ईजाद कर लिया है जब से कलेक्टर हरदा में पदस्थ हुए तब से सभी जिले के विभागीय अधिकरी के होश फाख्ता हुए पड़े हे क़ब किस को कैसे टास्क मिल जाए और उसको करना फिर मज़बूरी तक हो जाती है ।
🔹 *क्या हे ब्लू वेल गेम जाने ..*
एक ऐसा खेल जिसमे एक बार आप इस खेल को खेलने के लिए राजी हुई तो इसकी 50 स्टेप तक आपको जिंदगी और मौत तक का सामान करना पड़ता है जो समाज के लिए ठीक नही है और इस पर प्रतिबंध जैसा ही हे भारत में पर हरदा कलेक्टर ने इस खेल की पाज़िटिव थिंक से खेल को समाज और प्रशाशन की भलाई के लिए एक अलग तरीके से खेला जिसमे वो जिले के एडमिन बनके सरकार के अलग अलग विभाग के अधिकारियों को टास्क दिए जा रहे हे जो करना मज़बूरी हो गई है 1 महीने के अंतराल में करीब जन सुनवाई के मामले के निपटारे में तेजी देखी गई, राजस्व की वसुली में भी तेजी आ गई, और तहसील स्तर पर प्रमुख अधिकरी मुकाम स्थल पर रहने लगे, शहर में पीली लाइन बिछा के अतिक्रमण पर लगाम लगाई, ऐसे अनेको किस्से चेर्चा में जो अधिकरी को टास्क दिया जा रहा है आदेश अनुसार वो पूरा करने में लगा रहता है जिसमे राजस्व सबंधित टास्क ज्यादा हे जिसमे स्टेप बाय स्टेप हर एक को सॉल्व करे जा रहे हे विभागीय अधिकरी ।
🔹 *जो अधिकरी टास्क नही कर पा रहा है उसे मिल रही है फटकार...*
वैसे तो जन सुनवाई व् टी एल बैठक के दोरान जो अधिकरी विभाग के के टास्क नही कर पा रहा और आलसी दिखा रहा है उसे सबके सामने फटकार और जमीनी स्तर पर जाकर आम जन की समस्या को सम्भव तक वही हल करना है और औचक निरक्षण के दौरान बाबू के पास रिकॉर्ड नही है या लेट लतीफी की उस तक को निलबित किया गया खिरकिया में वही राजस्व वसूली में सालो से शासकीय शुल्क जमा नही कर रहे हे उन पर तुरन्त कार्रवाई वेयर हाउस को आज ही सील किया गया वैसे हम कलेक्टर अनय द्विवेदी का पिछला रिकॉर्ड देखे तो ग्वालियर नगर निगम आयुक्त रहते हुए सबसे ज्यादा राजस्व की वसुली और नेता या बाहुबलियों का नियम विरुद्ध काम नही होने दिया जो खासे चर्चा में थे । पर अब ब्लू वेल गेम भले ही आम जन के लिए एक घातक गेम हे पर हरदा कलेक्टर ने इसे पैटर्न को अपने हिसाब से खेल के इसे समाज हित में सर्व जन हिताय बना दिया है ।
No comments:
Post a Comment