Tuesday 8 August 2017

हरदा - बसों की टिकिट पर सिर्फ चिड़िया बनाके यातायात के नियमो को उडाया जाता है मज़ाक!

( हरदा में अधिकांश बसों व ए सी बसों का कोई स्टैंडर्ड रूल्स नही होता है आप जो टिकिट खरीदते हे वो टिकिट पर सिर्फ हलके सढे कागज पर बस ऑपरेटर पेन से चिड़िया बना देता  है और आप पैसे देकर संतुष्ठ हो जाते हे की हमें टिकिट मिल गई पर ये टिकिट यातायात नियमानुसार सिर्फ चिड़िया बनाकर यात्री को टिकिट पर अन्य जानकारी दिये बिना जारी करना गलत है जबकि ए आई सी टी सी एल की बसों की टिकिट पर अच्छे कलर कागज पर संपूर्ण जानकारी होती है,पर हरदा में बस ऑपरेटर सालो से चले आ रही चिड़िया के भरोसे ही बसों को नियम विरुद्ध उड़ा रहे इस से यात्रियों को ही भविष्य में नुकसान हे अगर कल को आपको बीमा क्लेम या न्यायालय मुकदमे या आफिस किराया ऑडिट में दिक्कत तक का सामान करना पड़ेगा मगर सालों से सिर्फ सढ़े से कागज पर चिड़िया बनाके ये कारोबार कर रहे हे और त्योहारी सीजन में टिकिट का दुगना कर यात्रियों से किराया वसूलते हे जो नियम विरुद्ध हे )

बसों की टिकट में नहीं होती जानकारी, टिकट पर नहीं लिखा था ' कहां से कहां जाना' हरदा जिले में चलने वाली निजी बसों में यात्रियों को दी जाने वाली टिकट में नियमानुसार होने वाली जानकारी नहीं होती है। ऐसे में यात्री को कुछ भी समझ नहीं आता है। दुर्घटना होने की स्थिति में यह टिकट न तो क्लेम के काम आती और न ही सबूत के तौर पर न्यायालय में। सोमवार को यात्री किराया की चेकिंग करने पहुंची यातायात पुलिस ने टिकट पर अधूरी जानकारी होने पर एक बस में जुर्माना की कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी का कहना है कि अब लगातार कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार यात्रियों को दी जाने वाली टिकट में सिर्फ सवारी संख्या और राशि लिखी होती है। टिकट में यह नहीं लिखा होता है कि टिकट किस दिनांक की है? यात्री कहां से कहां जा रहा? टिकट किस बस की है? कंडक्टर द्वारा सिर्फ टिकट पर यात्री संख्या और राशि लिखकर दे दी जाती है। हालांकि कुछ बसों की टिकट में बस कंपनी का नाम लिखा है, लेकिन अधिकांश में नहीं है। यातायात प्रभारी जेयू सिद्दीकी ने बताया कि यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत पर पहुंचे थे और जांच भी की गई। यादव बस में टिकट में यह नहीं लिखा था कि यात्री कहां से कहां जा रहा है? इसलिए एक बस में 500 रुपए जुर्माना की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएंगी।

No comments:

Post a Comment