Saturday, 31 March 2018

हरदा - हनुमान जयंती पर आरती व भडारे का चलते रहा दौर, सिद्धवीर हनुमान मंदिर पर आरती,प्रसादी,भजनों ने किया मंत्रमुग्द!


शहर में तमाम जगह हर साल की तरह हनुमान जन्मोउत्सव की भक्तिमय बयार बही जिसमे तमाम भक्तो अनुयायियों ने दिनभर हनुमान लल्ला की आरती एवं प्रसादी भडारे का लाभ लिया। हनुमान जन्मोत्सव पर इस बार भी शहर में सभी हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए मंदिरों में समितियों ने धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी पहले से ही वही  शहर में मिडिल स्कूल के पास स्थित सिद्धवीर हनुमान मंदिर जहा बताया जाता है की जिले का सबसे बड़ा भंडारा होता है जिसमे शहर का मध्य स्थल होने के नाते विगत 25 साल से यहाँ भक्त प्रसादी व् आरती का लाभ ले रहे हे। जिसकी व्यवस्था मिडिल स्कूल के ग्राउंड पर की जाती है मंदिर के पंडित मुरलीधर व्यास ने बताया कि इस बार हनुमान जी का विशेष मोर पंख महल बनाकर श्रृंगार जय किशन चांडक द्वारा किया गया साथ ही सुबह अभिषेक, सुंदरकांड का पाठ हुआ ततपश्चात चोला चढ़ाने के बाद 12 बजे की महाआरती हुई मिडिल स्कूल में भजन और भंडारा होगा। जिसमे हरदा विधायक आर के दोगने व् पूर्व विधायक कमल पटेल भी महा आरती का हिस्सा बने और भजनों पर आम भक्तों के साथ हनुमान जी के भजन पर झूमे वही पशु चिकित्सालय स्थित हनुमान मंदिर में उत्कर्ष सजावट की गई जहा आरती हुई यहां पूजन अभिषेक व अन्य धार्मिक आयोजनों के साथ प्रसाद का आयोजन हुआ इसी तरह पुरानी गल्ला मंडी, सादानी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन,बाय हनुमान मंदिर,बड़ा हनुमान मंदिर,कचहरि वाले हनुमान मंदिर, समेत कई मंदिरों में आयोजन हुए। और शाम के समय जुलुश निकाला गया।

No comments:

Post a Comment