Sunday, 1 April 2018

1 अप्रैल से अंग्रेजी शराब मिलेगी 15% तक महँगी, शराब की खरीदी पर दूकान से मिलेगी रसीद !


अब नए वित्तीय वर्ष के शुरू के साथ आबकारी नीति के तहत एक अप्रैल से शराब के दामों में दस से पंद्रस फीसदी की बढोत्तरी की जाएगी।सरकार द्वारा अलग अलग ब्रांड पर अलग-अलग कीमते बढ़ाई गई है। हालांकि देशी शराब की कीमतों में कोई बदलाव नही किया गया है।ये कीमते सिर्फ विदेशी शराब में बढ़ाई गई है।अब शराब निर्माता और ठेकेदार शराब की नई कीमत तय करेंगे। शराब खरीदने वालों को रसीद भी दुकान से ही मिलेगी। बता दे कि नई आबकारी नीति के तहत शराब में लगने वाली एक्साइज ड्यूटी के कारण शराब महंगी हुई है।

No comments:

Post a Comment