आज के पेट्रोल के बढ़ते रेट और आवागमन को सुखद एवं सुदृढ बनाने के उद्देश्य से पेट्रोल की झंझट से दूर बिजली से चार्ज होकर चलने वाली ओकिनावा ई स्कूटर अब आपके शहर हरदा में बंसल इकोटक ई बाइक शो रूम पर उपलब्ध है। जो दिखने में बेहद सुंदर, कंफर्ट लुक में कंपनी ने लांच किया है ।जो आज के परिवेश को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो महज 10 पैसे ₹ की बिजली खर्च में 1 किमी चलने का दावा कंपनी कर रही है और अधिकतम रफ़्तार 75 किमी प्रति/घंटा जो अबतक ई बाइक में सिर्फ ओकिनोव ई स्कूटर में देखने को मिली है,और युथ के बीच मे ये काफी सराही जा रही है।जो भविष्य के नए भारत को ध्यान में रख कर इको फ्रेंडली कांसेप्ट पर बनाई गई है ,जो सड़क पर चलाने पर एक अलग एहसास कराती है।
🔹 *ओकिनोव ई स्कूटर में 10 पैसे प्रति किमी का दावा, सर्विसिंग और 3 मॉडल एवं कई रंगों में उपलब्ध ..*
बंसल इकोटक छीपानेर रोड पर सरकारी अस्पताल के पास स्थिति हे जहा इस बाइक के कई रंग और फीचर आसानी से आप समझ सकते है, तकनीकी जानकारी साथ ही इको फ्रेंडली बाइक की सर्विसिंग और बैट्री की ग्यारंटी भी कंपनी देगी साथ ही न ही प्रदूषण, न ही पेट्रोल,साइलेंट आवाज,सेफ्टी स्पीड,चलने में सुलभ रहेगी। ये बाइक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। भी जहा आने वाले भविष्य को देख कर पेट्रोल की खपत कम और ई स्कूटर को बढ़ावा दिया जा रहा है जहाँ ग्राहकों को कई फायदे भी दिए जा रहे हे फायनेंस के साथ सब्सिडी के रूप में ।
🔹 *ई स्कूटर ओकिनोव की ये हे खासियत ..*
🔹 ई स्कूटर एक बार चार्ज करे 170-200 किमी तक चलने में सक्षम !
🔹प्रदूषण मुक्त साथ साइलेंट आवाज जहा इंजिन का शोर सुनाई नही देता ।
🔹 डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच के बड़े टायर जो चलने में पकड़ बना के चलते हे सड़क से।
🔹10 पैसे प्रति/किमी के बिजली खर्च पर पेट्रोल से सबसे सस्ता विकल्प जो किसी की जेब पर भारी नही पड़ता ।
🔹 ये ओकिनोव e स्कूटर आर टी ओ आफिस से मान्यता प्राप्त हे ।
🔹 फ़ाइनैन्स सुविधा उपलब्ध हे साथ ही सरकार की योजना अनुरूप सब्सिडी भी उपलब्ध हे ग्राहकों को ।
🔹 सेंट्रल लाकिंग, रिमोट स्टार्ट
मोबाइल चार्जर,रिवर्स असिस्ट -आप को गाड़ी पीछे करने मैं मदद करे और भी कई अपडेट वर्ज़न के साथ कपनी ने तकनीक शामिल की हे इस ई स्कूटर में।
🔹 कई रंगों में उपलब्ध है जहा आप शो रूम पर पहुच कर स्कूटर की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हे।
🔹 *ये तीन मॉडल मे उपलब्ध हे जो इस प्रकार हे ..*
🔹 *RIDGE 30 मॉडल -*
एक बार चार्ज करने पर 80-90 किमी/घन्टा
चले अधिकतम रफ़्तार 30km/hr.
🔹 *RIDGE मॉडल -*
एक बार चार्ज करने पर 80-90 किमी/घंटा चल सकती है जिसकी अधिकतम रफ़्तार 55 किमी/घंटा
🔹 *PRAISE मॉडल -*
एक बार चार्ज करने पर 170-200 किमी तक रोड पर चलने में स सक्षम हे ये ई स्कूटर जिसकी अधिकतम रफ़्तार 75 किमी/घंटा आंकी गई हैं।
No comments:
Post a Comment