ग़ालिब ने फरमाया हे की शोक सबसे बड़ी चीज होती है बस इसी शोक की तपस में सालो से सपनो को संजोये और सपने को पूरा करने जिले के मनोज विश्वकर्मा ने आज 7.50 सी सी की 7 लाख ₹ से ज्यादा कीमत की विदेशी कंपनी हार्ले डेविडसन बाइक लेकर आ गए अबतक की जिले की ये सबसे महंगी 2 व्हीलर बाइक मानी जा रही है। अमूमन हरदा जिला किसान सम्रद्ध जिला रहा है मगर अबतक किसी बड़े सम्रद्ध ने इतना बड़ा कलेजा 2 व्हीलर खरीदी में नही दिखाया है पर सोनतलाई के मनोज विश्कर्मा ने ये कारनामा कर दिखाया है।
🔹 *अबतक मनोज 20 बाइक बदल चुके है पर सपना हार्ले का था अब पूरा किया ..*
जिंदगी में सबका जिंदगी जीने का अलग अलग अंदाज ए बया होता है पर मनोज को बाइको से गहरा लगाव रहा है वो अबतक 19 बाइक बदल चुके है जिसमे 150 सी सी की ज्यादा रही और 20 वी बाइक हे उनकी 7 लाख ₹ की हार्ले डेविडसन पेशे से ऑटो मोबाइल सेक्टर से भी वो जुड़े हुए हे पर अब इस बात को मनाना पड़ेगा की मनोज विश्वकर्मा ने जिले की सबसे महंगी बाइक ले आये है जो अब हरदा की सड़कों से फर्राटे से हार्ले साउंड के साथ गुजरेगी तो लोग भी एक दफा पलट के देखने को मजबूर होंगे इस बाइक का उन्होंने यस बैंक से फायन्स करवाया है जिसमे इंदौर के हार्ले शो रूम रेट के साथ अलग से लगी ऐसेसिरिज और सायलेंसर जो करीब 39 हजार ₹ का लगा होगा बाइक में बताया जा रहा है जहा गाडी की आवाज सबसे अलग सुनाई देगी। गाडी का मॉडल XG 750 A जिसका एक्स शो रूम कीमत 6,13,478 ₹ हे जिसमे टेक्स भी शामिल है वही अलग से बाइक की अन्य जरुरी एसीसीरीज लेने पर रोड तक ये गाडी 7 लाख ₹ से ज्यादा कीमत बताई जा रही है इस बाइक की जो पेट्रोल हे!
No comments:
Post a Comment