Sunday, 15 April 2018

मप्र में बड़ा रेल हादसा, युद्ध स्तर पर हो रहा रेस्क्यू कार्य, नहीं चल रहीं ट्रेनें

कटनी सिंगरौली चोपन लाइन रेलखंड पर सल्हना पिपरिया स्टेशन के बीच पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई। इसके बाद से इस रूट पर कोई भी ट्रेन नहीं चल पा रही है। चूंकि सिंगल लाइन में यह दुर्घटना हुई है, जिससे यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। युद्ध स्तर पर राहत व सुधार कार्य किए जा रहे हैं। जबलपुर मुख्यालय से अधिकारियों की एक टीम मौके पर भेजी गई है, साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
रात 11 बजे के बाद से रेलवे के अधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस ने मोर्चा संभाला। सबसे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए यात्रियों को गंतव्य के लिए बस, ट्रैक्टर, लोडर, हाइवा, कार, सहित अन्य वाहनों से रवाना किया गया। इस हादसे में 2 लोग गंभीर हैं और 2 दर्जन से अधिक को सामान्य चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य के लिए भेजे जाने के बाद ट्रैक को बहाल करने के लिए 2 बजे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ जो अभी तक जारी है एआरटी एवं अन्य दल द्वारा ट्रैक को बहाल करने प्रयास किए जा रहे हैं
पिछले रात 11 बजे से कटनी चोपन लाइन रेलखंड ठप पड़ा हुआ है। डीआरएम डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अभी 6-7 घंटे और वक्त पर काम करने में लगेगा। सिंगल लाइन होने के कारण भी रेस्क्यू में समस्या जा रही है। रात में पर्याप्त मात्रा में लेबर भी ना मिल पाने के कारण रेस्क्यू कार्य धीमी गति से चला।
मुड़वारा स्टेशन से सिंगरौली की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22165 भोपाल सिंगरौली सुपरफास्ट 2:55 में कटनी पहुंचती है और 3:10 में सिंगरौली के लिए रवाना होती है जो नहीं गई। इसके साथ ही ट्रेन क्रमांक 11447 जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 1:10 में प्रतिदिन रवाना होती है जो नहीं गई है उसके साथ सिंगरौली की ओर से आने वाली ट्रेन है नहीं आई हैं। कई गुड्स ट्रेन हादसे के कारण प्रभावित हुई हैं।

No comments:

Post a Comment