*( अगर किसान समर्थन मूल्य पर कम या ज्यादा दर पर भी अपनी उपार्जन फसल जिले व तहसीलों की मंडी में करता है हे तो उसे भी 265 ₹ गेंहू पर और चने पर 100 ₹ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी )*
मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में पंजीकृत किसान एमएसपी पर गेहूँ उपार्जन कराता है उसे रुपये २६५ प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि और उत्पादन की पात्रता की सीमा तक १५ मार्च से २६ मई के बीच प्रदेश की किसी भी मंडी में गेहूँ बेचता है (चाहे किसी भी रेट पर बेचा गया हो यानि एमएसपी से नीचे या ऊपर बेचा गया हो) उस पर भी रुपये २६५ प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि मध्य प्रदेश सरकार ऐसे किसानों के खातों में १० जून को जमा कराएगी। मंडी में ऐसे विक्रय करने वाले किसान भाई २६ मई से पहले अपनी उपार्जन पंजीयन पर्ची, आधारकार्ड की प्रतिलिपि और मंडी विक्रय के अभिलेख मंडी में ज़रूर जमा कराएँ। वही मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में पंजीकृत किसान एमएसपी पर चना, मसूर या सरसों उपार्जन कराता है उसे रुपये १०० प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि और उत्पादन की पात्रता की सीमा तक १० अप्रेल से ९ जून के बीच प्रदेश की किसी भी मंडी में चना, मसूर या सरसों बेचता है (चाहे किसी भी रेट पर बेचा गया हो यानि एमएसपी से नीचे या ऊपर बेचा गया हो) उस पर भी रुपये १०० प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि मध्य प्रदेश सरकार ऐसे किसानों के खातों में जून के महीने में जमा कराएगी। मंडी में ऐसे विक्रय करने वाले किसान भाई ९ जून से पहले अपनी उपार्जन पंजीयन पर्ची, आधारकार्ड की प्रतिलिपि और मंडी विक्रय के अभिलेख मंडी में ज़रूर जमा कराएँ।
No comments:
Post a Comment