Friday, 13 April 2018

सरकार अब लहसुन फसल पर 800 ₹ प्रोत्साहन राशि देगी किसान को, भावन्तर से आउट हुई लहसुन !


प्रदेश के मुखिया किसान फसल में लगातार प्रयोग करते जा रहे हे अब इस बार लहसुन पर हुआ है। राज्य शासन ने चना, मसूर और सरसों के बाद अब लहसुन को भी भावांतर भुगतान योजना से बाहर कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दिल से कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है। भावांतर की जगह अब लहसुन उत्पादक किसानों को मुख्यमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत 800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसी के साथ उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार  ने पिछले महीने चना, मसूर और सरसों को भावांतर से बाहर करने का फैसला किया था। इतना ही लहसुन को भी भावांतर में शामिल करने का फैसला पिछले महीने ही किया था। लेकिन अब लहसुन को भावांतर से बाहर कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment