प्रदेश शाशन से केबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए साथ ही 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के जबलपुर आगमन की तैयारी पर बाते हुई।
🔹 *इन इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर ..*
-अब आवासीय पट्टों को 5 प्रतिशत राशि देकर रिन्यूवल कराने को कैबिनेट में मिली मंजूरी। जिसमें लाखों लोगों को होगा फायदा।
-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 11 हज़ार 400 करोड़ की राशि को मिली मंजूरी
-विश्वविद्यालय दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई करने को मिली मंजूरी।
-मार्च 2007 से पहले के कर्मचारियों को किया गया स्थाई।
-सहरिया, भरिया और बैगा जाति के लोगों की पटवारी में हो सकेगी सीधी भर्ती
-समय सीमा में पट्टे बांटे के निर्देश
-असंगठित मजदूरों के पंजीयन कराने के निर्देश
-सीएम कृषक योजना की राशि 2 करोड़ हुई
-एससी एसटी छात्रों की सहायता राशि का अनुमोदन
-5 करोड़ 4 लाख की राशि अनुमोदित
-भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों का होगा संविलियन
-इंटरकनेक्टिविटी हवाई सेवा को मंजूरी दी गई है, इसको प्रभातम संचालित करेगा
-दलहन की खरीदी की तारिख बढ़ी,
No comments:
Post a Comment