भुआणा अंचल की लोक संस्कृति और आस्था का पर्व दैविक स्वरूप के रूप में पूजा अर्चना की जाने वाले गणगौर पर्व महोउत्सव हरदा के विधायक आर के दोगने के निज निवास पर आयोजित की जा रही है। 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिसमे पहले दिन से सतत भडारे का दौर शुरू हो जायेगा सामान्य रूप से मंडली, कार्यकर्ताओ के लिए प्रसादी के रूप में जिसमे 17 अप्रैल को विशाल भंडार आमजन के लिए व्यपाक स्तर पर विधायक निज निवास पर आयोजित किया जायेगा जिसमे जिले की जन मानस और प्रदेश की राजधानी के लोग भी शिरकत करेंगे साथ ही गणगौर महोउत्सव स्थल को विशेष रूप से श्रृंगार और आकर्षक बनाया जायेगा जो देखने वालों के लिए एक खासा अनुभव होगा इस महोउत्सव में जिले की और जिले के बाहर की कई नामचीन मंडलिया आमंत्रित रहेगी जिसमे गणगौर भजन,स्वांग,नाटक,पाती,और कई आकर्षक श्रृंगार नृत्य देखने को मिलेगा। हजारो की तादात में लोग इस गणगौर महोउत्सव को देखने उमड़ेंगे वही व्यवस्था का भी खासा इंतजाम किया जा रहा है जिसे व्यवस्था भंग न हो सके महिलाओं के लिए विशेष बैठक स्थल बनाया जा रहा है।
Thursday, 5 April 2018
हरदा - 10 अप्रैल से विधायक आर के दोगने देगे गणगौर महोउत्सव,भंडारों को सिलसिला होगा शुरू !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment