प्रदेश के मुखिया ने हाल ही में किसान पंचायत बुलाकर मंच से पिछले समर्थन मूल्य पर बेचीं फसल का अतिरिक्त 200 ₹ अब 10 अप्रैल से किसानों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे वही इस बार जो समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले 265 ₹ की राशि कुछ समय बाद 10 को आपके खाते में डाले जायेगे। एक सभा को सम्भोदित करते हुए मंच से ये जानकारी साझा की मुख्यमंत्री ने वही इस हेतु प्रसाशन को सतर्क रहने का भी कहा ताकि किसानों को दिक्कत न आये।
🔹 *ये ये प्रमुख बाते कही मुख्यमंत्री ने...*
🔹 इस वर्ष किसानों से चने की खरीदी 4400 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर की जायेगी।
🔹 खरीदी के बाद कृषकों के खातों में 100 रुपये अतिरिक्त राशि ट्रांसफर की जायेगी।
🔹 पिछले साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों के खातों में 200 रुपये 10 अप्रैल तक आ जायेगा।
🔹 इस साल गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों के खातों में 265 रुपये 10 जून को डाले जायेंगे।
🔹 तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिये इस वर्ष से तेंदूपत्ता तुड़ाई की दर 1200 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गई है।
🔹 तेंदूपत्ता संग्राहक महिला श्रमिकों को चरण-पादुका और पानी को ठण्डा रखने वाली कुप्पी के साथ साड़ी भी दी जायेगी।"
No comments:
Post a Comment