हाल ही के प्रदेश के कुछ जिलो में चने की अधिकता उत्पादन को देखते हुए कुछ जिलो का ही चना खरीदी बढ़ाई थी पर अब हरदा होशंगाबाद जिले में चने की फसल का उत्पादन अधिक मात्रा में हुआ है। किंतु सरकार द्वारा 15 बोरे प्रति हेक्टयर के अनुसार ही खरीदी की जा रही थी।इस सीमा को बढ़ाने के लिए पूर्व राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंग जी एवं कृषि मंत्री गौरीशंकर विसेन से मुलाकात कर चने के उत्पादन को ध्यान में रखते हुए चना खरीदी की सीमा बढ़ाने की मांग की थी।जिस पर नेताद्वय द्वारा प्रशाशन से रिपोर्ट बुलाकर जल्दी ही सीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था।जिस के परिणाम स्वरूप आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंग जी द्वारा आज 19 बोरे प्रति हेक्टयर के हिसाब से चना खरीदी के आदेश दिए गये है जिले के लिए जिसमे अब किसान 15 नही 19 के हिसाब से चना बेच सकते हे 4 बोरे का फायदा हुआ ।
Friday, 27 April 2018
हरदा - अब जिले में 15 नही 19 बोरे प्रति हेक्टयर से होगी चने की खरीदी, किसानों को हुआ 4 का फायदा !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment