*( मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सुधारी अपनी छवि 61% लोगो ने पसंद किया मुखिया के रूप में )*
*( आरएसएस और पार्टी के आंतिरक सर्वे के बाद निजी चैनल टाइम्स नाऊ द्वारा किया गया मध्यप्रदेश की सूरत ए तस्वीर का क्या है मिज़ाज़ जो 15 मार्च से 20 अप्रैल तक हुआ सर्वे इसमें राज्य की सभी 230 सीट पर 42550 वोटरों से राय ली गई। जगह जगह जाके तब जाकर विश्लेषण से निचोड़ निकला की बीजेपी इस बार पुनः सरकार बनती दिख रही है। सर्वे के मुताबिक, पिछली बार की तुलना को 12 सीट कम मिलने का अनुमान है पर सरकार बीजेपी की बनते दिख रही है वही 61% लोगो ने मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को पसंद किया है )*
इस साल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने लगेगा हलचले तेज हो गई है अमित शाह के भोपाल आगमन से पहले ये सर्वे कलेजे को ठंडक दे सकता है। इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार चौथी बार सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है। टाइम्स नाउ के ओपिनियन पोल के मुताबिक, भाजपा 230 विधानसभा सीट में से 153 सीट जीत सकती है। हालांकि पिछली बार की अपेक्षा कम सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं, कांग्रेस को इस बार 7 सीट का नुकसान हो सकता है वही इस बार निर्दलीय 11 ज्यादा जीत सकते हे जो वक्त आने पर निर्णायक भी हो सकते हे। वह इस बार 51 सीटे जीत सकती है। वही हाल ही में आरएसएस के सर्व में कुछ विधायक नेगेटिव मार्किंग में थे बीजेपी के वही अब इस सर्व में जीतते नज़र आ रहे हैं।
🔹 _*मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज पहली पसंद - टाइम्स नाऊ सर्वे के मुताबिक..*_
🔹 61 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया जो पहले स्थान पर बने रहे ।
🔹 17 फीसदी ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य को पसंद बताया। अजय सिंह को 6 फीसदी लोगो ने पसंद किया ।
🔹कमलनाथ को 5 फीसदी लोगो ने जो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष हे।
🔹 दिग्विजय सिंह को 4 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए पसंद किया।जो।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हे।
🔹 *सर्वे का ये पूरा गणित..*
*पार्टी सीट*
2013 2018
भाजपा
165 153
(12 सीट का नुकसान )
-------------------------------
कांग्रेस
58 51
( 7 सीट का नुकसान )
-----------------------------------
बीएसपी
04 12
( +8 सीट का फायदा )
-------------------------------------
अन्य
03 14
( 11 सीट का फायदा )
--------------------------------------
स्त्रोत - टाइम्स नाऊ
No comments:
Post a Comment