Monday, 23 April 2018

सिवनी मालवा - नार्मदपुरम संभाग में पहली बार भागवत कथा " जया किशोरी जी ' के मुखार बिंदु से 25 अप्रैल से शुरू !

*( 24 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ से होगा भागवत कथा का आयोजन और 25 अप्रैल से विधिवत कथा शुरू जिसका समय शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक का रहेगा जिसमे हजारो लाखो भक्तो का मजमा लगेगा बताया जा रहा है कि अन्य प्रदेश के साथ कई जिलों के भक्त भी कथा सुनने आएंगे )*

अक्सर आप कथा वाचक जया किशोर जी कथा वाचक को टीवी पर सुनते आये हो अब हरदा से करीब 35 किमी की दुरी पर सिवनी मालवा में बताया जा रहा हे की नार्मदपुरम संभाग में पहली बार जया किशोरी जी का आगमन हुआ है। जिसमे भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जोर शोर से पंडाल सॉज सज्जा का काम चल रहा है। गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए जया किशोरी जी की कथा का समय 25 अप्रैल से शाम 6 से 9 बजे तक रखा गया है जहाँ भक्त आसानी से पहुच सके। श्री रणजीत हनुमान मंदिर समिति द्वारा 25 अप्रैल से भागवत कथा का आयोजन होगा। अटल खेल प्रशाल मैदान में पंडाल का काम चल रहा है। इसमें संकट मोचन हनुमान मंदिर को सजाया जो आकर्षण का केंद्र बना है। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी जया किशोरी द्वारा श्रीमद भागवत कथा की जाएगी। 24 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा है। इसमें साध्वी जया किशोरी उपस्थित रहेगी। 25 अप्रैल से 1 मई तक शाम 6 से 9 बजे तक भागवत कथा होगी। उल्लेखनीय है कि सुश्री जया किशोरी संभाग में पहली बार भागवत कथा हो रही है।

No comments:

Post a Comment