अब डेढ़ साल बाद अब जिला अस्पताल आने पर आपको जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी और कौन सी बीमारी है। इसका तत्काल पता लग सकेगा। सिटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में रविवार को फिर से शुभारंभ किया। भोपाल की नीतादीप बाजपेयी ने सीटी स्कैन मशीन का टेंडर लिया था। पिछले डेढ़ साल से यह मशीन खराब होने के कारण लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा था। रविवार को फिर से डॉ. मनीष शर्मा ने नई सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल कार्डधारियों की निशुल्क जांच की जाएगी। इसका भुगतान शासन द्वारा सीटी स्कैन मशीन संचालक को किया जाएगा। वहीं अन्य सामान्य मरीजों को बाजार से कम कीमत पर अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा मिल सकेगी। जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा मिलने से शरीर के हर हिस्से की अंदरूनी जांच आसानी से हो सकेगी। सीटी स्कैन बिजली की तरंग के द्वारा अंदरूनी जांच करती है। जिला अस्पताल में अभी गंभीर घायलों को भोपाल रैफर कर दिया जाता है। इससे मरीजों के अलावा परिजनों को परेशानियों के साथ आर्थिक रूप से भी अधिक रुपए खर्च करने पर मजबूर होना पड़ता था। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस सुविधा के शुरू होने के बाद आधे से भी कम रुपए में जिला चिकित्सालय में मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। मरीजों को रैफर करने के बजाए जिला अस्पताल में ही इलाज मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment