( हाथों में ब्रश और रंगों की जादूगरी कर केनवास पर अपने मन के भावार्थ को उकेर देना और उसे कलात्मक रूप में काली और सफ़ेद आँखों से रंगीन दुनिया को तराशना कुछ ऐसा होगा इस एक्सिबिशन में वही हरदा की आर्ट वैल्यू संस्था के स्थापना दिवस के रूप में हर साल आर्ट फेस्टिवल व एक्सिबिशन 7,8,9 अप्रैल तक लगती है जिसमें आप सभी कला प्रेमी देखने के लिए आ सकते हे जहा बच्चो ने सालो की मेहनत से तैयारी की हे )*
हरदा जिले वैसे तो नर्मदा क्षेत्र की कृपा से साहित्यको की नगरी भी कहा जाता आया है इतिहास के पन्नो में इसलिए यहाँ के बच्चो में सीखने की ललक सदैव विद्यमान होती है बस इसी का असर हे की आर्ट वैल्यू में सीखे नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा बनाई गई अद्भुत और छोटी सी उम्र में हाथ में पेंट लिए रंगों की ऐसी जादूगरी का हुनर सिख लिया है जिनकी पेंटिंग देख कर सब हैरान पड़ जाते हे। आर्ट वैल्यू की संचालिका नीतू ठाकुर और उनकी टीम की लगनशील मेहनत की बदौलत सतत 5 साल से हरदा जिले के नायाब कलाकरों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी 7, से 9 अप्रैल तक प्रताप टाकीज के पीछे प्रताप कालोनी में नियो कंप्यूटर क्लास हाल में लगाईं जा रही है जिसे देखने के लिए आप आ सकते हे चुकी हरदा जिले में इतने व्यापक तौर पर चित्र कला की प्रदर्शनी लगाई जाती रही है जहां कला प्रेमी दर्शक बच्चो और बड़ो की कला निहारने जरूर आते है जो खासा नया अनुभव होता है ।
🔹 *आर्ट वैल्यू संस्था अबतक 2000 स्टूडेंट को पेंटिंग सीखा चुकी है।*
ये भी अपने आप में एक खासा आंकड़ा हे को जिले के 2 हजार बच्चो को आर्ट वैल्यू की संचालिका नीतू ठाकुर 2 हजार से ज्यादा बच्चो को अबतक हाथ में ब्रश और पेट के जरिये केनवास पर अपने मन के विचारों को रंगों के जरिये उकेरना सीखा चुकी है साथ ही 3 डी रंगोली,मेहँदी,क्राफ्ट,पेंटिंग आदि संस्था द्वारा सिखाया जाता रहा है वही रास्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक्सिबिशन में हरदा की पेंटिंग को वाल पर लगने का अवसर मिला है जिसमे बड़े बड़े कलाकरों ने भी सराहा है।
➖➖➖➖➖➖➖➖
http://www.hardasocialmedia.in/2018/04/7.html
➖➖➖➖➖➖➖➖
No comments:
Post a Comment