*( फेस्टिवल का शुभारम्भ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाले राज सैनी द्वारा किया गया वही आज लाइव पेटिंग 8 अप्रैल को दर्शको के सामने हूबहू उकेरी जायेगी जो देखना खासा आकर्षक रहेगा )*
शहर में आर्ट वैल्यू हरदा द्वारा तीन दिवसीय हरदा आर्ट फेस्टिवल समूह चित्र प्रदर्शनी का आज शुभारंभ 7 अप्रैल को हुआ। जिसमें ,भोपाल के सुप्रसिद्ध कलाकार एवं गिनीस बुक रिकार्ड अवार्ड प्राप्त श्री राज सैनी जी ने मां सरस्वती के चरणों में वंदन तथा माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की। साथ ही बच्चों को पेंटिंग एवं कला के बारे में अद्बुत जानकारी दी और पेंटिंग कला मे भविष्य कैसे बनाए इसके बारे में कहा एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया,
साथ ही आज के इस समारोह में जी पी गौर,रघुवंशी मेम, संजय सिंह ठाकुर, आर्ट वैल्यू संचालिका नीतू ठाकुर उपस्थित रही। यह तीन दिवसीय कार्यशाला है जिसमें कल बच्चों के द्वारा लाइव पेंटिंग की जाएगी जिसमें आर्ट वैल्यू के कलाकर लाइव पैंटिंग बनकर इस सेशन को पूरा करेंगे 3 दिन तक चलने वाली है कार्यशाला का समापन सोमवार 9 अप्रैल 2018 को होगा प्रताप टाकीज के पीछे प्रताप कालोनी में नियो कंप्यूटर हाल में जहा अनेको रंगों से बनी अलग अलग विषय पर बनी पेंटिंग देख आप मंत्रमुग्द हो जायेगे बच्चो की कलाकारी देखकर आज प्रदर्शनी का दूसरा दिवस रहेगा जिसमे लाइव दर्शको के सामने हूबहू पेंटिंग आर्ट वैल्यू के बच्चो द्वारा बनाई जॉएगी।
Saturday, 7 April 2018
हरदा - "आर्ट वैल्यू" का आर्ट चित्रकला फेस्टिवल का हुआ शुभारम्भ,आज बनाई जाएगी live पेंटिंग !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment