समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की जिम्मेदारी जिन संस्थाओं को दी गई है, उनको अभी तक बारदाना प्रदान नहीं किए गए हैं। जिसके कारण गेहूं खरीदी का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। उमरिया गांव में समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र स्थल पर किसानों ने तुलाई के लिए गेहूं के ढेर लगा दिए हंै। इन ढेरों की रखवाली किसान स्वयं कर रहे हैं। केन्द्र प्रभारी का कहना है कि २६ मार्च से गेहूं खरीदी केन्द्र खोलने के निर्देश पर उन्होंने स्थल पर बोर्ड लगा कर कांटे आदि की व्यवस्था कर ली है, लेकिन बारदाना की आपूर्ति नहीं की जाने के कारण तुलाई का कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है। इसके कारण किसान अपने गेहूं की स्वयं रखवाली कर रहे हंै। क्योंकि बोर्ड लगने के बाद किसानों ने अपना गेहूं लाना प्रारम्भ कर दिया है।
सहकारी सेवा समिति उमरिया को गेहूं खरीदी केन्द्र का सेंटर बनाया गया है। यहां पर समिति ने खरीदी के लिए पूर्ण व्यवस्था २६ मार्च से ही कर ली है। प्रबंधक सफी खान का कहना है कि निर्देश के अनुसार खरीदी केन्द्र पर समिति ने समुचित व्यवस्था कर ली मगर बारदाना मांगने पर भी नहीं आने के कारण तुलाई का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। बारदाना आ जाने के बाद किसानों ने जो गेहूं के ढेर लगाए हैं उसकी तुलाई का कार्य किया जाएगा। बारदानों की पूर्ति करने वाले वेयर हाउस के अधिकारी झा ने बताया कि अभी गेहूं में नमी मौजूद हैं। इसके कारण बारदाना प्रदान नहीं किए गए हैं, जल्द ही बारदानों की पूर्ति करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
श्रीनगर गेहूं खरीदी केन्द्र से जुड़े किसानों ने बताया कि उनको अभी तक पता ही नहीं है कि सोसाइटी कहां पर खरीदी का कार्य करने वाली है। समिति के द्वारा गेहूं खरीदी केन्द्र स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड ही नहीं लगाया है। इसके कारण गेहूं लेकर किसान नहीं पहुंचे हैं।
जिन किसानों ने गेहूं का विक्रय करने पंजीयन कराया है, उन किसानों की गेहूं की फसल हारवेस्टर से कटने के बाद खरीदी केन्द्र पर लाने के लिए घरों मेें रखे हुए हैं। क्योंकि कई स्थलों पर खरीदी केन्द्र स्थल तक का निर्धारण नहीं किया गया है। किसानों ने बताया कि गेहूं मे उतनी नमी नहीं रहती है, जिसको लेकर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment