Tuesday, 3 April 2018

CBSE बोर्ड का फैसला- अब 10 वी गणित के पेपर डबल से नही होगा,लीक हुए पेपर का व्यापक असर न होने के चलते फैसला !


अब मानव संसाधन मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला लिया है| अब 10वीं गणित की परीक्षा फिर से आयोजित नहीं की जायेगी| CBSE ने 10वीं के गणित का एग्जाम दोबारा नहीं लेने का फैसला किया है| इससे पहले CBSE ने कहा था कि वह पेपर लीक की जांच पूरी होने के बाद दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ये पेपर दोबारा करवा सकता है| बोर्ड के इस फैसले के बाद देशभर के 16 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने मंगलवार को दिल्ली में दी।पर्चा लीक होने का ज्यादा व्यापक असर नहीं हुआ है और इसलिए परीक्षा फिर से आयोजित नहीं की जाएगी। सीबीएसई के मुताबिक यह फैसला आंसरशीट के मूल्यांकन और विश्लेषण करने के बाद लिया गया है

No comments:

Post a Comment