इस मामले के अन्य आरोपी अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और अभिनेता सैफ अली खान पहले ही जोधुपर पहुंच चुके हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट कल आखिरी फैसला सुनाएगा। सलमान जोधपुर पहुंच चुके हैं। दंबग खान के साथ ही इस मामले के अन्य आरोपी अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और अभिनेता सैफ अली खान पहले ही जोधपुर पहुंच चुके हैं। कल इस बात का फैसला हो जाएगा की सलमान खान को इस मामले में सजा मिलेगी या राहत। गौरतलब है कि इस केस की आखिरी बहस में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने आरोपियों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
मामला
1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 2 काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। यह मामला लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव का है। सलमान के साथ फिल्म से जुड़े और कलाकार भी इस मामले में आरोपी हैं। इस मामले में सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद तलाशी में सलमान खान के कमरे से रिवॉल्वर और राइफल बरामद किए गए थे।
1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 2 काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। यह मामला लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव का है। सलमान के साथ फिल्म से जुड़े और कलाकार भी इस मामले में आरोपी हैं। इस मामले में सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद तलाशी में सलमान खान के कमरे से रिवॉल्वर और राइफल बरामद किए गए थे।
4 जनवरी को पेश हुए थे सलमान
इससे पहले सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे। उस दौरान सलमान जोधपुर में ही थे इसलिए वह स्वंय कोर्ट में उपस्थित हुए। वह तकरीबन 30 मिनट तक कोर्ट में थे। इस दौरान सलमान के वकील ने केस से संबंधित गवाही की सीडी कोर्ट में पेश की थी। बताया जाता है कि इस सीडी को देख सलमान भावुक हो गए थे। सीडी पेश करने के बाद कोर्ट में अंतिम बहस हुई थी।
इससे पहले सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे। उस दौरान सलमान जोधपुर में ही थे इसलिए वह स्वंय कोर्ट में उपस्थित हुए। वह तकरीबन 30 मिनट तक कोर्ट में थे। इस दौरान सलमान के वकील ने केस से संबंधित गवाही की सीडी कोर्ट में पेश की थी। बताया जाता है कि इस सीडी को देख सलमान भावुक हो गए थे। सीडी पेश करने के बाद कोर्ट में अंतिम बहस हुई थी।
6 साल की सजा
20 साल पुराने इस मामले में अगर सलमान खान आरोपी साबित होते हैं तो उन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत 6 साल की सजा हो सकती है।
20 साल पुराने इस मामले में अगर सलमान खान आरोपी साबित होते हैं तो उन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत 6 साल की सजा हो सकती है।
No comments:
Post a Comment