इस बार एम पी बोर्ड का रिजल्ट 12 से 15 मई तक एक एक करके 10 वी और 12 वी का रिजल्ट जारी कर देगा। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का मूल्यांकन 60 फीसदी पूरा हो गया है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 से 15 मई के बीच दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ देने की तैयारी कर रहा है। फाइव बेस्ट सिस्टम (पांच विषय में रिजल्ट) लागू होने के कारण हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। मंडल ने दावा किया है कि नकल को लेकर सख्ती बरतने के कारण इस बार प्रदेश में सामूहिक नकल के प्रकरण सामने नहीं आए हैं। मंडल अध्यक्ष एसआर मोहंती ने चर्चा में बताया कि दोनों कक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है। हम 12 से 15 मई के बीच रिजल्ट देने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नए प्रयोग और सख्ती की वजह से नकल के प्रकरणों में गिरावट आई है। वही कापियों का मूल्यकान सतत तेजी से चल रहा है इस बार नए नए प्रयोग भी किए गए है जिसका फायदा दिख रहा है ।
🔹 *बेस्ट फाइव सिस्टम इस बार से लागू जिस परिणाम पर पड़ेगा सकारात्मक असर ..*
हाईस्कूल में यह सिस्टम पहली बार लाया गया है। इसमें उन विषयों की अंक जोड़कर रिजल्ट तैयार किया जाता है, जिनमें विद्यार्थी के सबसे ज्यादा अंक हों। जिस विषय में अंक कम आएंगे, उन अंकों को अंकसूची में नहीं जोड़ा जाएगा। हालांकि इस विषय की परीक्षा दी है, ये अंकसूची में दर्शाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment