Sunday, 8 April 2018

हरदा - आर्ट वैल्यू फेस्टिवल में नन्हे बच्चो ने लाइव पेंटिंग मे हूबहू उकेर दिए ब्रश और रंग से चित्र !


*( आर्ट वैल्यू फेस्टिवल का आज अंतिम दिवस 9 अप्रैल को सुबह 10 से रात्रि 9 तक एक्सिबिशन खुला रहेगा जिसमे जिले के कई कला कार अपने द्वारा बनाई गई नायाब चित्रकला की प्रदर्शनी लगी हुई है जिसे देखने दर्शक आ रहे हे )*

शहर में आर्ट वैल्यू द्वारा तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल समूह चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इसमें भोपाल के सुप्रसिद्घ कलाकार एवं गिनीस बुक रिकार्ड अवार्ड प्राप्त राज सैनी ने मां सरस्वती के चरणों में वंदन तथा माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की। साथ ही बच्चों को पेंटिंग एवं कला के बारे में जानकारी दी और पेंटिंग कला में भविष्य कैसे बनाएं इसके बारे में बताया। बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस समारोह में मदन व्यास,संजय तेनगुरिया,डॉ भागवत,सुनील बागरे साथ ही आयोजक से जुडी आर्ट वैल्यू संचालिका नीतू ठाकुर उपस्थित रहीं। यह तीन दिवसीय कार्यशाला हे जिसका आज अंतिम दिवस है जहाँ इन पेंटिंग को निहारने के लिए कला प्रेमियों की खासी भीड़ रही । इसमें कल बच्चों के द्वारा लाइव पेंटिंग की गई जिसमें प्रकतिक सौन्दर्य, आध्यात्म ईश्वर, सामयिक सामाजिक विषय आदि पर आर्ट वैल्यू के कलाकर लाइव पैंटिंग बनाकर इस सेशन को पूरा किया। इस खास मौके पर नीतू ठाकुर द्वारा कलात्मक रूप में हायपर रियल स्टिक रंगोली भी खासी मेहनत के बाद बनाई गई 3 डी अंदाज में जो खासी आकषर्क का केंद्र रही। इसमें बेस्ट स्केच व पेंटिंग का चयन गिनीज बुक अवार्ड प्राप्त राज सैनी द्वारा चयन किया गया जिसके साथ ही 9 अप्रैल को संस्था के बच्चो को प्रमाण पत्र व शील्ड के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला का समापन सोमवार को होगा। जिसमे जिले के कई कला प्रेमी शिरकत करेंगे नायाब पेंटिंग को निहारने ।

No comments:

Post a Comment