*( हरदा से इंदौर भोपाल खंडवा या अन्य किसी भी जिले में बस से सफर करने के दौरान अब दिव्यांग व्यक्ति को किराए में 50% की छूट मिलेगी जिसके कार्ड जिला परिवहन कार्यलय में बनाये जा रहे हे )*
अबतक रेल विभाग में इस प्रकार की सुविधा चलती आई है परिवहन के दौरान अब बस के सफर में भी ये लाभ मिल सकेगा दिव्यांगों को परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए जिसमे अब दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खासा ध्यान रखा गया है यात्रा के दौरान मोटर अभियान अधिकार के तहत सभी तरह की बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट देने के निर्देश हैं। समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही किराये में 50 फीसदी की छूट रहेगी। ये नियम निजी बसों पर भी लागू होगा ! मगर दिव्यांग 40% से ऊपर का होगा तो 50% किराए में छूट मिलेगी जिसका आवेदन आप जिले के आर टी ओ कार्यलय में कर सकते हे जहा हरदा जिला मुख्यालय के कार्यलय में भी दिव्यांग व्यक्तियों का कार्ड बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment