Tuesday, 10 April 2018

चना,मसूर,सरसो समर्थन मूल्य खरीदी 10 अप्रैल से 9 जून तक होगी और 25 क्विटल प्रति हेक्टर उपार्जन की सीमा समाप्त !


अब गेहूं के बाद इस साल सरकार चना, मसूर और सरसों की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर कर रही है। जिसकी शुरुआत 10 अप्रैल से शुरू हो गई है. जो 31 मई तक चलनी थी| लेकिन अब सरकार अब चना, मसूर और सरसों की खरीदी 9 जून तक होगी| हालांकि केंद्र सरकार की और से समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 60 दिनों की मंजूरी दी थी| लेकिन प्रदेश में सिर्फ 50 दिन यानी 31 मई तक ही खरीदी तय की थी| उपार्जन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है 

🔹 *प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपार्जन की सीमा समाप्त कर दिया गया..*

आज के निर्णय में प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपार्जन की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत 51 जिलों के 10 लाख 21 हजार पात्र किसानों के बैंक खातों में आगामी 15 और 16 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 1677 करोड़ रूपये की राशि हास्तांरित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment