जिले में गेहूं समर्थन मूल्य की खरीदी शुरू हो गई है पर किसान अपनी मेहनत से उगाई फसल बेचने के बाद हाथ में पैसा नही आ पा रहा है एक मामला हरदा के मनीष शर्मा बाबु जी का आया है जिन्होंने हाल हो में उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति रूपी परेटिया में 26 मार्च को करीब 30 लाख की फसल समर्थन मूल्य पर सोसाइटी को बेच दी पर संयुक्त परिवार में साथ में रहने के बाद घर में शादी का हवाला देने के बाद भी अबतक भुगतान नही किया गया इस संदर्भ में जिला सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक तक से अपने हक के रूपये की मांग कर चुके है साथ ही जहा आश्वाशन के नाम पर आज कल परसु करके 15 दिवस निकल गए है भुगतान हाथ नही आया वही उच्च अधिकारी से भी दूरभाष पर बात की गई पर वहां से भी जल्द देने का आश्वाशन किया गया मगर अब किसान मनीष शर्मा बाबु जी ने आवदेन देकर अपनी 1782 क्विंटन की बेचीं फसल वापसी की मांग कर रहा है ताकि अपनी व्यबस्था अनुसार वो फसल बेचकर तुंरत फसल के पैसे प्राप्त कर सके ताकि घर में 2 - 2 शादियां की जिम्मेदारी निभा सके ।
Tuesday, 10 April 2018
हरदा - एक किसान ऐसा जिसने समर्थन मूल्य पर फसल तो बेच दी भुगतान न होने पर फसल वासपी की कर रहा है मांग !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment