Reliance Jio


जियो जल्द ही जियो होम टीवी लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कंपनी का अगला बड़ा प्रोजेक्ट है। ये प्रोजेक्ट डीटीएच सेक्टर में क्रांति लाने को तैयार है और कंपनी इसे कभी भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एसडी और एचडी दो श्रेणी में चैनल मुहैया कराएगी। जिसमें एसडी चैनल का मासिक पैक महज 200 रुपए में मिलेगा, जबकि एसडी व एचडी दोनों का सब्सक्रिप्शन 400 रुपए प्रति महीने की दर से मिलेगा। रिलायंस जियो जल्द ही नई जियो होम टीवी सर्विस शुरू करने वाला है, जो जियो ब्रॉडकास्ट एप का मॉडिफाइड रूप होगा। इसे हाल में ही कुछ डिवाइस पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फीचर को सभी जियो यूजर्स के लिए शुरू कर सकती है। बता दें कि सब्सक्रिप्शन की जो कीमत है वह केवल सूत्रों के मुताबिक है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि जियो की नई टेक्नोलॉजी Enhanced Multimedia Broadcast Multicast Service (ईएमबीएमएस) पर आधारित होगी। ये एक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है। बता दें कि टेलीकॉम सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण इस क्षेत्र की कंपनियों की कमाई अभी तीन-चार तिमाही तक खराब ही रहने का अनुमान है।
टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने यह आशंका व्यक्त की है। टेलीकॉम कंपनियों को जियो (Jio) से कड़ी टक्कर मिल रही है। ट्राई की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर टेलीकॉम कंपनियों का सकल राजस्व 8.1 प्रतिशत गिरा है जबकि सरकार को मिलने वाला लाइसेंस शुल्क 16 प्रतिशत कम हुआ है।