भोपाल में आयोजित कमली ऑर्ट एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 6 से 16 आयुवर्ष के बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने जवाहर बाल भवन एवं स्वराज भवन में कला वीथिका का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के कई जिलों के बाल कलाकारों की कृतियां शामिल हुई हैं। जिसमे हरदा जिले के आर्ट वैल्यू संस्था के 9 होनहार बाल कलाकरों ने भी अपनी कला का परिचय दिया।सोसायटी द्वारा आयोजित इस नन्ही कूची चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ भारत दूरसंचार निगम लि. के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) डॉ. महेश शुक्ल द्वारा सोमवार को शाम 4 बजे किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष राजसैनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलावीथिका में शामिल हुए कलाकारों की पैंटिंग्स काफी अच्छी हैं। इसमें हरदा, जबलपुर तथा भोपाल के बच्चों का गहरा रुझान देखने को मिला है। उनकी कृतियां देखकर पता चलता है कि उनमें बड़े कलाकार होने का गुण विद्यमान है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए 55 नन्हे कलाकारों की 111 चित्रकला वीथिका में लगाई गई हैं। 18 अप्रैल को प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रदर्शनी का समापन किया जाएगाा। हरदा के प्रतिभागी – हरदा आर्ट वैली की संचालक श्रीमती नीतू ठाकुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में हरदा से प्रतिभागी 9 बाल कलाकारों की कला पेंटिंग्स लगाई गई हैं। इसमें आयुषी गुर्जर, गरिमा भंवरे, अदिति फुलरे, नुपुर अग्रवाल, संचिता जैन, रचना जैन, प्रेरणा पाटिल, मनीषा श्राफ, मुस्कान जायसवाल द्वारा पर्यावरण, आध्यात्म, पर्यटन एवं प्राकृतिक सौदर्य पर आकर्षक चित्रकारी की हैं। इन्हें कलाप्रेमियों से भरपूर सराहना मिल रही है। प्रदर्शनी के अंतिम दिन प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ पेंटिग सामग्री देकर सम्मानित किया जाएगा।
Monday, 16 April 2018
भोपाल - नन्ही कूची चित्रकला में हरदा की 9 बाल कलाकरों की पेंटिंग लगी !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment