Saturday 12 May 2018

हरदा - 10वी के रिजल्ट में प्रदेश में जिले से 3 छात्र और 12वी में 1 छात्रा ने हासिल किया प्रदेश में स्थान !


*( 10 वी और 12 वी का रिजल्ट हालांकि 14 मई को आने वाला है पर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आने वाले हरदा जिले के 4 बच्चो का नाम सामने आ गया है जिन्हें आज भोपाल के लिए रवाना किया जायेगा )*

हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में 10वीं के 3 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई। वहीं कला संकाय में टिमरनी के बारजा गांव की छात्रा ने स्थान प्राप्त किया है। टिमरनी की इस सरकारी स्कूल के 48 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आदिवासी छात्रा ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाया। वही हर साल हरदा जिले से 10 और 12 के बोर्ड एग्जाम में  बच्चे हर साल मेरिट में प्रदेश स्तर पर अपना नाम दर्ज करवाते आये  और इस बार 4 बच्चो ने ये कीर्तिमान हासिल किया है।इस बार बोर्ड के बेस्ट आफ 5 पेटर्न पर प्रदेश के साथ जिले का भी सुधरने वाला है जिसमे अब 1 विषय में फ़ैल छात्रों को पास माना जायेगा ।

*ये रहे प्रदेश में मेरिट बनाने वाले जिले के बच्चो के नाम..*

🔹 हाई स्कूल की परीक्षा में राधा स्वामी हाई स्कूल टिमरनी के छात्र मेहर प्रतीक पिता डॉ. पीए कालरा,

🔹सरस्वती शिशु मंदिर हरदा के छात्र मुदित शकरगाए,

🔹 खामापड़वा गांव की सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले सुखरास निवासी गोविंद पिता महेश

🔹हायर सेकंडरी के नतीजों में टिमरनी तहसील के बारजा गांव की कीर्ति पिता भंवरसिंह ने मेरिट में नाम नाम दर्ज कराया।

अक्सर रिज़ल्ट के प्रकाशित होने से पहले शाशन की और से हर बार मेरिट में आने वाले बच्चो को भोपाल बुला लिया जाता है जहाँ उनका सम्मान भी किया जाता है इसी कड़ी में शनिवार देर शाम भोपाल माशिमं से शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संबंधितों को सूचना दी। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया चारों विद्यार्थी रविवार दोपहर भोपाल के लिए रवाना होंगे। प्रदेश की मेरिट में आए इन विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व स्कूल शिक्षा मंत्री सम्मानित करेंगे

3 comments: