Sunday 13 May 2018

12 वी में अब जो 70 % अंक अर्जित करेगा कालेज की फीस सरकार भरेगी, सामान्य वर्ग पर भी लागू !


आज 10वी और 12 वी के रिजल्ट आने के एन वक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट  कर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की भी उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, '12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी। अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी।'जिसमे सामान्य वर्ग के बच्चो को भी लाभ मिल सकेगा ।

No comments:

Post a Comment