Monday 14 May 2018

हरदा - जिले के 4 बच्चो ने 10 वी और 12 वी के रिजल्ट में प्रदेश की मेरिट में पाया स्थान !


 🔹 *हरदा जिले से प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज करवाने वाले बच्चो के अंक..*

🔹कक्षा 10 वीं में मेहर प्रतीक पिता पी.ए. कालरा राधास्वामी हाई स्कूल टिमरनी ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।मेहर को 491 अंक प्राप्त हुए 500 में से ।

🔹 सुखरास निवासी एवं खामापडवां शासकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाले गोविंद पिता महेश मालवीय ने 490 अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में छठवाँ स्थान प्राप्त किया है।

🔹सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में पढ़ने वाले मुदित पिता प्रदीप शकरगाये ने 489 अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

🔹कक्षा 12 वीं कला संकाय में टिमरनी की शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी की छात्रा कीर्ति पिता भंवरसिंह कलम ने प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

_*12 वी में अब जो 70 % अंक अर्जित करेगा कालेज की फीस सरकार भरेगी, सामान्य वर्ग पर भी लागू !*_

आज 10वी और 12 वी के रिजल्ट आने के एन वक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट  कर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की भी उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, '12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी। अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी।'जिसमे सामान्य वर्ग के बच्चो को भी लाभ मिल सकेगा ।

🔹 *कुछ इस प्रकार रहा बोर्ड का रिजल्ट का प्रतिशत ...*

हाई स्कूल में 66.54 बच्चो ने सफलता प्राप्त की है, जो कि पिछले साल से 16 फीसदी ज्यादा है| वही इस बार 12th में 68 प्रतिशत रिजल्ट रहा जिसमें।फर्स्ट डिवीजन में 11 प्रतिशत में वृद्धि। सेकंड डिवीजन में 9 प्रतिशत वृद्धि। सरकारी स्कूलों में 75 प्रतिशत और मेरिट में लड़कियों ने बाजी मारी फिर से इस प्रकार बेस्ट ऑफ़ 5 ने भी प्रदेश का रिजल्ट सुधारने में खासी मदत की ।

No comments:

Post a Comment