Monday 14 May 2018

हरदा - ग्रीष्म कालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून तक चलेगा !

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का संचालन टिमरनी विकाश खंड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग  एवं तिनका सामाजिक संस्था के संयुक्त प्रयासों से टिमरनी विकाश खंड में संचालित किया जा रहा हैं जिसमे प्रमुख रूप से बेटियो के लिए आत्मरक्षा के लिए  कराटे, एथेलेटिक्स, जिम एवम डांस व स्पोकन इंग्लिश का निशुल्क प्रशिक्षण खिलाड़ियो को दिया जा रहा हैं यह शिविर मुख्य रूप से शा.कन्या शाल टिमरनी, आलमपुर, सोडलपुर,रहटगांव, छिदगांव तमोली, छिदगांव मेल ,शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में संचालित किया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों को शिविर के समापन पर खेल किट व प्रमाण पत्र खेल एवम युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी डॉ जामिल अहमद खान के द्वारा प्रदान की जाएगी, इस शिविर को सफल बनाने में भवना चौवे, मना मंडलेकर, आरती दुनगे, रिंकी परते, मोहिनी , नीलम राय, खुशबू गहलोद, अनुपम सांगुले, अनीश कहार,करण रामटेक, अनिल  अण्डारिया, सतीश वर्मा ,के प्रयास से लगातार संचालित किया जा रहा है ।
सभी स्थानों पर पंजीयन प्रारंभ है समय सुबह 7  बजे से 9 बजे तक शाम को 5 बजे से 7 बजे तक
इस शिविर में सभी खेल सामग्री संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी।

No comments:

Post a Comment