प्रदेस के मुखिया रोज कुछ न कुछ अपने पिटारे से खोले जा रहे हे चुनावी साल में जो उम्मीद जनता को वार्षिक प्रदेश के विधान सभा बजट के पटल पर रहती हे की बजट के पिटारे से क्या निकेलगा उस से ज्यादा सौगाते अब चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान दिए जा रहे हे। अबतक युवा,किशोर,और अब रिटायर पेंशनधारियों को भी सौगात दे डाली। चुनावी साल में सरकार ने पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है| पेंशनर्स प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को अपने निवास पर सीएम ने मुलाकात की और उनकी मांगों को मान लिया है| एक जनवरी 2016 के पहले सेवानिवृत्त हुये पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जायेगी। वहीं चिकित्सा सुविधा देने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिये पेंशनर्स बोर्ड गठित किया जायेगा। लम्बे समय से पेंशनर्स इसकी मांग कर रहे थे| प्रदेश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा पेंशनर हैं, जो सरकार के लिए एक बड़ा वोट बैंक भी है, 2.47 गुना की बजाय शासकीय सेवकों की तरह ही पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जायेगी। इसका नगद लाभ तत्काल प्रभाव से देय होगा। पेंशन में यह वृद्धि लगभग 14 प्रतिशत की होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेंशनर्स बोर्ड गठित किया जायेगा जो पेंशनर्स की चिकित्सा आदि की समस्याओं का समाधान करेगा।
No comments:
Post a Comment